Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:black"

VIRAL SACH24

Advertisement

नप सिमरी में मां सरस्वती पूजा, शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन, जानें

नप सिमरी में मां सरस्वती पूजा, शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन, जानें
द्वारिका शर्मा चौक पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा

सहरसा: नगर परिषद सिमरी के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को बसंत पंचमी को लेकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न सरस्वती पूजा समितियों द्वारा मुहल्ले एवं गांव-गांव में पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से ही बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों में देखी गई. छात्र-छात्राएं पीले वस्त्र धारण कर हाथों में पुस्तक और कलम लेकर मां सरस्वती की आराधना करते नजर आए. आज मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुई. 

इस अवसर पर मां सरस्वती की विदाई महिलाओं ने परंपरागत तरीके से की. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों समेत शहर के गली-मुहल्ले व चौक-चौराहे पर छोटे-छोटे पंडालों में मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा के साथ श्रद्धालु निकले. एक दूसरे को गुलाल लगाते विभिन्न मार्गो पर देखे गए. मां की जय-जयकारा से सारा वातावरण गूंजता रहा. 

नप सिमरी में मां सरस्वती पूजा, शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन, जानें

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिमरी बख्तियारपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. पुलिस द्वारा डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाने के कारण इस बार भारी शोर-शराबे में काफी कमी देखी गई. इससे आम लोगों को राहत मिली और पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VIRAL SACH24 पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VIRAL SACH24 पर पढ़ें राजनीतिक, मनोरंजन, वॉलीवुड, खेल और व्यापार...इत्यादि से जुड़ी ख़बरें

लेखक:: Ramu Kumar Sharma

मैं एक पत्रकार हूं. मैं किसी भी खबर को सही समय पर लोगों तक पहुंचाने का काम करता हूं. मेरा यहीं सिद्धांत है कि गरीबों को उनका हक दिलाना, गलत के खिलाफ आवाज उठाना, लाचार का सहारा बनना.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें