नगर परिषद् सिमरी में मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास माहौल के साथ हुई संपन्न
![]() |
| परंपरागत तरीके से महिलाओं ने की मां सरस्वती की विदाई |
सहरसा: नगर परिषद सिमरी के विभिन्न जगहों पर गुरुवार को बसंत पंचमी को लेकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. आज मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुई. इस अवसर पर मां सरस्वती की विदाई महिलाओं ने परंपरागत तरीके से की.
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों समेत शहर के गली-मुहल्ले व चौक-चौराहे पर छोटे-छोटे पंडालों में मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा के साथ श्रद्धालु निकले. डीजे पर बजे रहे तेज धुन में गीतों पर श्रद्धालु झूमते-नाचते व एक दूसरे को गुलाल लगाते विभिन्न मार्गो पर देखे गए. मां की जय-जयकारा से सारा वातावरण गूंजता रहा. शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.
सिमरी वार्ड नं-10 के समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा के अनुसार, नगर परिषद् सिमरी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमाओं को भावपूर्ण ढंग से विदाई दी गई. युवकों के द्वारा गाने-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकले. नगर व गांव का भ्रमण करते हुए नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया.
बता दें कि नगर परिषद् सिमरी में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. आसपास के गांवों समेत विभिन्न स्थानों से भी विसर्जन के लिए झूमते-गाते व मां का जयकार करते हुए शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
• अब खबरों को पढ़ना हुआ और भी आसान अभी डाउनलोड करें Viral Sach24 मोबाइल ऐप

एक टिप्पणी भेजें