बिहार: आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की PC, विधानसभा चुनाव का होगा ऐलान, जानें
![]() |
| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 |
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर पटना से आ रही है. चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे होने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इसी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया जाएगा कि चुनाव कितने चरणों में होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में इस बार भी चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाने की संभावना है. चुनावी प्रक्रिया में इस बार ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.
इसके अलावा, आयोग विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती और मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा करेगा. आज शाम 4 बजे के बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकार और अन्य विभागों पर कई तरह की पाबंदियां लग जाएंगी. यानी बिहार की राजनीतिक तस्वीर आज पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VIRAL SACH24 पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VIRAL SACH24 पर पढ़ें राजनीतिक, मनोरंजन, वॉलीवुड, खेल और व्यापार...इत्यादि से जुड़ी ख़बरें.

एक टिप्पणी भेजें