Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:black"

VIRAL SACH24

Advertisement

बिहार: आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की PC, विधानसभा चुनाव का होगा ऐलान, जानें

बिहार: आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की PC, विधानसभा चुनाव का होगा ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर पटना से आ रही है. चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे होने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इसी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया जाएगा कि चुनाव कितने चरणों में होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में इस बार भी चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाने की संभावना है. चुनावी प्रक्रिया में इस बार ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.

इसके अलावा, आयोग विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती और मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा करेगा. आज शाम 4 बजे के बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकार और अन्य विभागों पर कई तरह की पाबंदियां लग जाएंगी. यानी बिहार की राजनीतिक तस्वीर आज पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VIRAL SACH24 पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VIRAL SACH24 पर पढ़ें राजनीतिक, मनोरंजन, वॉलीवुड, खेल और व्यापार...इत्यादि से जुड़ी ख़बरें.

लेखक:: VIRAL SACH24

VIRAL SACH24 is the leading and trusted Hindi Digital news network in Bihar. VIRAL SACH24 covers all breaking news, live updates, trending news, latest updates, business, sports, education, politics, bollywood, and more from India.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें