Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:black"

VIRAL SACH24

Advertisement

पतरघट में बुजुर्ग की मौत पर बवाल, डायल 112 पुलिस पर लगाया पीट-पीटकर हत्या का आरोप, जानें

पतरघट में बुजुर्ग की मौत पर बवाल, डायल 112 पुलिस पर लगाया पीट-पीटकर हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर एसडीपीओ

सहरसा: पतरघट थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर ही हत्या का आरोप लगा दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पतरघट थाना पुलिस रविवार शाम विवाद सुलझाने पहुंची तो उसने बेचन की पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली अस्पताल सहित पतरघट थाना पर भीड़ जुटने लगी. 

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 निवासी 55 वर्षीय बेचन साह के रूप में हुई है. मृतक के बेटे महेंद्र साह ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे उनके पिता खेत से जलावन के लिए लकड़ी लेकर आए थे और उसे दरवाजे पर रख दिया. इसी बात को लेकर उनके भाई सुशील साह की पत्नी फूलों देवी और बेटी अंशु कुमारी ने विवाद शुरू कर दिया. फिर फूलों देवी ने ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. 

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और फूलों देवी व उसकी बेटी को रेस्क्यू कर थाने ले आई. इसी दौरान बेचन साह की मौत हो गई. बेटे महेंद्र का आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों की धक्का-मुक्की और पिटाई से उनके पिता की जान गई है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक श्रीराम सिंह, बीडीओ इन्द्रदेव निराला, सीओ प्रिंस प्रकाश पतरघट, सौर बाजार व पस्तपार पुलिस सहित एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची. एसडीपीओ ने बताया, “एक महिला ने डायल 112 पर मारपीट किए जाने की सूचना दी थी. पुलिस टीम के पहुंचने के दौरान ही एक बुजुर्ग की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर मारपीट के कोई जख्म नहीं हैं.”

उन्होंने कहा कि यह एक संदिग्ध मौत है और परिजनों के आरोपों को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VIRAL SACH24 पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VIRAL SACH24 पर पढ़ें राजनीतिक, मनोरंजन, वॉलीवुड, खेल और व्यापार...इत्यादि से जुड़ी ख़बरें

लेखक:: Ramu Kumar Sharma

मैं एक पत्रकार हूं. मैं किसी भी खबर को सही समय पर लोगों तक पहुंचाने का काम करता हूं. मेरा यहीं सिद्धांत है कि गरीबों को उनका हक दिलाना, गलत के खिलाफ आवाज उठाना, लाचार का सहारा बनना.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें